Madhya Pradesh

महेश्वर घाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पर्यटकों को किया जागरुक

महेश्वर नर्मदा घाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम

खरगोन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेशानुसार नगर परिषद महेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंक पड्या एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि गजराज यादव के मार्गदर्शन में बुधवार को महेश्वर नर्मदा घाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नर्मदा घाट पर आए पर्यटकों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। शासन द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसी के अंतर्गत लोगों को समझाइश दी गई कि पॉलीथिन का उपयोग कर हम न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि गंभीर रोगों को भी न्यौता दे रहे हैं।

इस दौरान बताया गया कि पॉलीथिन को इधर-उधर फेंक देने से नालियाँ जाम हो जाती हैं और गंदा पानी सड़कों पर फैलकर मच्छरों का घर बन जाता है। इससे कालरा, टाइफाइड, डायरिया तथा हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही लोगों को बताया गया कि पॉलीथिन कचरा जलाने से कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड तथा डाईऑक्सिन जैसी विषैली गैसें फैलती हैं। इनसे सांस, त्वचा और अन्य रोगों की संभावना बढ़ जाती है। प्लास्टिक का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ पर्यावारण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि पशुओं तके गंभीर रोगों को भी न्यौता दे रहे है। कार्यक्रम में नगर परिषद के द्वारा सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे नर्मदा घाट क्षेत्र को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें।—————————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top