West Bengal

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी की सड़क खुली, पहाड़ों से नीचे लौटने लगे पर्यटक

आपदा

सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लगातार बारिश और भूस्खलन से तबाह उत्तर बंगाल में सोमवार को कुछ राहत मिली है। दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच यातायात मार्ग को अब खोल दिया गया है, जिससे वहां फंसे सैकड़ों पर्यटकों ने नीचे की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया था। खासकर पूजा के मौसम में बड़ी संख्या में दार्जिलिंग पहुंचे पर्यटक भूस्खलन के कारण रास्ते बंद होने से फंस गए थे। रविवार तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पूरी तरह बाधित था, जिससे दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी का संपर्क टूट गया था।

सोमवार को मौसम में सुधार के साथ सड़क को आंशिक रूप से साफ किया गया है। अब दार्जिलिंग की ओर आवागमन संभव है।

प्रशासन के अनुसार, फंसे हुए पर्यटक अब सुरक्षित रूप से समतल इलाकों की ओर लौट रहे हैं। हालांकि, टाइगर हिल और रॉक गार्डन जैसे कुछ पर्यटन स्थलों पर अब भी लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

शनिवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार तक जारी रही। दार्जिलिंग में 24 घंटे में 261 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश से मिरिक क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ। कई घरों और सड़कों को क्षति पहुंची है।

उत्तर बंगाल में आई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार हालात की निगरानी कर रही हैं। रविवार को उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों की स्थिति को लेकर पांच जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top