RAJASTHAN

पुष्कर मेले में देसी-विदेशी रंगों की धूम, टूरिस्ट्स ने खेली लंगड़ी टांग और सतोलिया

मेला ग्राउंड में हुई 50 मीटर लंबी लंगड़ी टांग प्रतियोगिता

अजमेर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में गुरुवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक खेलों का रंग जम गया है। यह आयोजन पांच नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

गुरुवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण कर पुष्कर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया था।

मेला ग्राउंड में शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से लंगड़ी टांग, सतोलिया और गिल्ली डंडा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

50 मीटर लंबी लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में नागौर की पिंकू ने पहला स्थान और पुष्कर की प्रगति ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आई आठ विदेशी महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कनाडा की युवती प्राबा ने कहा कि उन्हाेंने पहली बार पुष्कर मेले में भाग लिया है। यहां मोबाइल और सोशल मीडिया को भूलकर बचपन की यादें ताजा हो रही हैं।

सतोलिया प्रतियोगिता में इंडिया और फॉरेनर्स की दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इंडियन टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। विदेशी टीम के खिलाड़ी एक बार भी सतोलिया पर गेंद नहीं मार पाए। न्यूजीलैंड के टूरिस्ट क्विने ने कहा कि यह बहुत टफ गेम था, लेकिन मजा आ गया।

गिल्ली डंडा मैच में भी देसी खिलाड़ियों ने विदेशी टीम को मात दी। इंडियन टीम ने 26 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की, जबकि विदेशी टीम जीरो स्कोर पर सिमट गई। विदेशी टीम में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के टूरिस्ट शामिल थे।

पुष्कर मेले में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी को देखते हुए अजमेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दाे हजार से अधिक पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी अधिकारी पुष्कर पहुंचे हैं ताकि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। शाम को मेला ग्राउंड में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top