Uttrakhand

बिना प्रवेश शुल्क दिये भागे हरियाणा के पर्यटक, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी के बारापत्थर चुंगी पर हरियाणा के पर्यटक प्रवेश शुल्क दिए बिना कार लेकर तेजी से भाग गये। इस दौरान खतरनाक तरीके से भागते हुए उन्होंने कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी और कम से कम एक वाहन को टक्कर भी मार दी।

अलबत्ता पुलिस ने आरोपित वाहन को पकड़ लिया और तेज गति व अव्यवस्थित ढंग से वाहन संचालन करने तथा नियमों की अवहेलना के आरोप में चालक पर चालान की कार्रवाई की है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की कार एचआर80डी-7061 से आए पर्यटक कालाढूंगी मार्ग से नगर की ओर आ रहे थे। जब वे बारापत्थर क्षेत्र स्थित चुंगी पर पहुंचे, तो कर्मचारियों द्वारा पर्ची काटने के बाद शुल्क मांगे जाने पर वह विवाद करने लगे, और शुल्क न देने पर वह जबरन वाहन लेकर नैनीताल की ओर भाग निकले।

घटना के बाद चुंगी कर्मियों ने स्वयं कार का पीछा करने के साथ पुलिस को सूचित किया। पर्यटकों की तेज रफ्तार कार ने रास्ते में अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को डरा दिया, और एक वाहन से उनकी कार की टक्कर भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को पुराना घोड़ा स्टैंड क्षेत्र में रोक लिया तथा कार सवारों को कोतवाली लाया गया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि वाहन चालक हरियाणा निवासी राहुल और हरीश चौधरी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top