
सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्सियांग में कल एक पश्चिम बंगाल के पर्यटक की मौत हो गई थी। इस संबंध में परिवार द्वारा कर्सियांग पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। जिसके बाद से पुलिस मृतक के दोस्तों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शवगृह में मजिस्ट्रेट विश्वजीत दास की मौजूदगी में पोस्टमार्टम पूरा हुआ। इसके बाद परिवार के सदस्य शव लेकर कोलकाता के हावड़ा के लिए रवाना होने के तैयारी में जुट गए है।
मृतक के पिता ने कहा कि यह घटना कैसे हुई मुझे पता नहीं है। बिना बोले बेटा अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। उसकी मृत्यु उसके दोस्तों की मौजूदगी में हुई है, हम चाहते हैं कि मेरे बेटे को उचित न्याय मिले।
वहीं, मजिस्ट्रेट विश्वजीत दास ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमसे एक अप्राकृतिक मौत के संबंध में संपर्क किया था। उसके अनुसार जांच की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना कैसे हुई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात कोलकाता के हावड़ा निवासी सप्तनील चटर्जी कर्सियांग के डाउहिल स्थित एक होमस्टे की छत से गिरने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सप्तनील चटर्जी कुछ दिन पहले अपने पांच दोस्तों के साथ पहाड़ में घूमने आया था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
