
कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें, इलाज जारी
हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव बिठमड़ा के पास
हिसार-टोहाना मुख्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। खाटू श्याम से अमृतसर
जा रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में उतर गई और पलट
गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस पूरी तरह एक ओर झुक गई, लेकिन गनीमत यह रही कि बस में
सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार तड़के जब बस गांव बिठमड़ा स्थित सरकारी
स्कूल के पास पहुंची तो अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। बस सड़क से उतरकर गड्ढे
में जा गिरी और पलट गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत
पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। बस में सवार
लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्रियों को बाहर निकाला गया। कुछ सवारियों को हल्की चोटें
आईं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए
ले जाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस उत्तर प्रदेश से रवाना होकर खाटू
श्यामजी के दर्शन के लिए गई थी,और वहां से वापसी में यात्रियों को अमृतसर लेकर जा रही
थी। हादसे के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सड़क
किनारे बने गहरे गड्ढे और अचानक ब्रेक लगाने से बस पलटी हो सकती है। स्थानीय लोगों
का कहना है कि हिसार-टोहाना रोड पर वाहन चालक स्पीड से वाहन चलाते हैं और हादसे का
शिकार हो जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
