Madhya Pradesh

अनूपपुर: अमरकंटक के नैसर्गिक सौंदर्य मार्ग पर जोहिला जलाशय,भुंडाकोना में पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

आधुनिक बोट क्लब का मनोरम दृश्य 1
आधुनिक बोट क्लब का मनोरम दृश्य 2

अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पर्यटन विकास के क्षेत्र में निरंतर नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले के जोहिला जलाशय, भुंडाकोना में 49.08 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक बोट क्लब का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। यह पहल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सोपान है।

कलेक्टर हर्षल पंचोली की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जोहिला नदी पर निर्मित यह खूबसूरत जलाशय अपनी प्राकृतिक शांति और हरियाली के कारण पहले से ही पर्यटकों का आकर्षण रहा है। अब यहाँ नौका विहार की सुविधा प्रारंभ होने से यह स्थल पर्यटकों के लिए एक नया रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। बोट क्लब परिसर में प्रतीक्षालय, बोट शेड, पार्किंग एरिया, स्टोन बेंच और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह स्थान स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

अमरकंटक से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलाशय अब पर्यटन मानचित्र पर होगा। शांत जल, हरित वादियों और स्वच्छ वातावरण से घिरा यह क्षेत्र न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षक रहेगा, बल्कि यह प्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि का भी परिचायक बनेगा।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि राज्य शासन की यह पहल जिले में पर्यटन विकास की भावना को साकार कर रही है। जोहिला जलाशय में बोट क्लब के संचालन से स्थानीय युवाओं को रोजगार, क्षेत्र को नई पहचान और पर्यटकों को एक नया अनुभव प्राप्त होगा। यह परियोजना मध्यप्रदेश को भारत के अग्रणी पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और सफल कदम सिद्ध होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top