Uttrakhand

उत्तराखंड में अन्य राज्यों की ट्रैवल कंपनियों को अनुमति पर पर्यटन कारोबारियों में गुस्सा

विरोध करते ट्रैवल  व्यवसाई

हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अन्य राज्यों की ट्रैवल कंपनियों को उत्तराखंड में कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित करने के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर ट्रैवल व्यवसायियों ने नाराजगी व्यक्त की है।

हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक पर इकट्ठा हुए ट्रैवल कारोबारियों ने सतपाल महाराज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। नाराजगी व्यक्त करते हुए पर्यटन कारोबारी हरीश भाटिया ने कहा कि कभी आपदा तो कभी नियमों में बदलाव के कारण चारधाम यात्रा ठीक से चल नहीं पा रही है। जिसका कारोबार पर पहले ही बुरा असर पड़ रहा है। विजय शुक्ला ने कहा कि पर्यटन मंत्री हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों के साथ ना तो कभी बैठक करते हैं ना ही टैक्स माफ करने की मांग को माना जा रहा है।

बावजूद इसके पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दूसरे राज्यों की ट्रैवल कंपनियों को उत्तराखंड में आकर अपने कार्यालय खोलने का न्योता दे दिया है। अगर ऐसा होता है तो स्थानीय पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ट्रैवल कारोबारी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top