Uttrakhand

पर्यटन सचिव ने किया चंपावत में पर्यटन और खेल विकास स्थलों का निरीक्षण

पर्यटन सचिव का चंपावत द्वौरा
पर्यटन सचिव का चंपावत द्वौरा

चंपावत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड शासन के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को चंपावत जनपद में कई महत्वपूर्ण पर्यटन और खेल विकास स्थलों का निरीक्षण किया।

सचिव गर्ब्याल ने अपने निरीक्षण की शुरुआत जनपद के प्रस्तावित स्पिरिचुअल ज़ोन से की। इसके बाद वे लोहाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने कोलीढेक झील और साहसिक पर्यटन की संभावनाओं वाले बाणासुर किले के पैराग्लाइडिंग क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बाणासुर क्षेत्र को प्रमुख पैराग्लाइडिंग हब बनाने पर जोर दिया।

सचिव ने कहा कि चंपावत में प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक महत्व का अनुपम संगम है, जिसका उचित विकास पर्यटन मानचित्र पर जनपद की पहचान बढ़ाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ गोलज्यू कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया और इसके डिज़ाइन, निर्माण प्रगति तथा समयबद्ध गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव ने बताया कि उत्तराखंड सरकार चंपावत को पर्यटन की दृष्टि से एक आदर्श जनपद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पिरिचुअल, साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास पर विशेष बल दिया, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और जनपद की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

सचिव ने बालेश्वर मंदिर के संवर्धन और बेहतर प्रबंधन के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसाद वितरण व्यवस्था में सुधार के िलए कार्ययोजना बनाने, गौरलचौड़ मैदान के पीछे ओपन एयर थिएटर स्थापित करने तथा खेल क्षेत्र में क्रिकेट पिच की मरम्मत और उन्नयन कर युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, तहसीलदार जगदीश नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एम. सी. पलड़िया और जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top