Uttar Pradesh

अपराधियों का अंत होने से प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है :पर्यटन मंत्री

कार्यक्रम में बोलते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

फिरोजाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को लॉजिस्टिक योजनांतर्गत फिरोजाबाद-फतेहाबाद मार्ग से रामदासपुरा यमुना नदी पुल तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस स्वीकृत मार्ग की लंबाई 9.5. किलोमीटर है जो 5631 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहा है।

इस अवसर पर बोलते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से इस पिछड़े इलाके का विकास होगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। यहाँ के युवाओं को रोजगार हेतु अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। हमारी सरकार में कानून का राज्य स्थापित होने से अपराधियों और आतंकियों का अंत हुआ है। यही कारण है कि हमारा प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। उन्होने वहां उपस्थित पीडब्ल्यूडी के एक्सियन को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण ओर सुदृढ़ीकरण के कार्य में 1 साल से ज्यादा का समय नही लगना चाहिए। इस अवसर डीएम रमेश रंजन ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से यहाँ के लोगों को आवागमन की सुविधा तो होगी, साथ ही साथ औद्योगिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। प्लेज पार्क इत्यादि की स्थापना से यहाँ के युवाओ को रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने भी इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने से इस क्षेत्र में होने वाले विकास पर चर्चा की। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एक्सियन अतर सिंह, खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार और एसडीएम गजेंद्र पाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top