
–मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास, वैभव एवं ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित : जयवीर सिंह–डबल इंजन की सरकार प्रदेश के पौराणिक महत्व वाले मंदिरों का जीर्णोद्धार कराकर पर्यटन स्थलों के रूप में जोड़ने का कर रही कार्य
प्रयागराज, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह ने गुरूवार को राष्ट्रीय रामायण मेला प्रांगण, श्रृंगवेरपुर धाम में 4497.79 लाख रुपए की लागत से प्रयागराज की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में बटन दबाकर किया। जिसके अन्तर्गत 3188.75 लाख रूपये की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1309.04 लाख रूपये की 6 परियोजनाओं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने एक जिला एक उत्पादन के अन्तर्गत प्रयागराज के मूंज उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय रामायण मेला-2025 पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मुझे आज इस पावन धरा पर 31 करोड़ 88 लाख 75 हजार रूपये की लागत से 16 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं 13 करोड़ 9 लाख 4 हजार रूपये की लागत से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सिर्फ परियोजनाओं की घोषणा व उनका शिलान्यास ही नहीं होता, बल्कि उन परियोजनाओं के गुणवत्ता के मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समय पर पूरा कर उनका लोकार्पण भी किया जाता है।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में करोड़ों रूपये से धार्मिक स्थलों का विकास कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विरासत का सम्मान, विकास की यात्रा के साथ जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतार कर कानून का राज्य स्थापित करते हुए प्रदेश को चहुंमुखी विकास, वैभव एवं ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने के लिए एक अनुकूल माहौल बना है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की पहचान वन डिस्ट्रिक वन माफिया के रूप में होती थी, परंतु आज मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व प्रदेश की पहचान वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के रूप में स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करते हुए देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के कार्य प्रदेश व प्रयागराज में हुए हैं। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के कारण यहां पर व्यापारियों, महिलाओं सहित हर वर्ग के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे है। प्रदेश में तीव्र गति के साथ विकास कार्य हो रहे हैं।
विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रृंगवेरपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विकास को गति देने के लिए बहुत से कार्य कराये है एवं जनसुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांगे की गयी है, वह सभी मांगे पूरी हुई हैं। उन्होंने पर्यटन स्थल को बढ़ावा दिए जाने के लिए दो सड़कों कठउआपुर से श्रृंगवेरपुर मार्ग और बिजलीपुर से प्रतापगढ़ जनपद तथा मटियारा से लखनऊ मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इन दोनों सड़कों के जुड़ जाने से श्रृंगवेरपुर धाम के विकास को और गति मिलेगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र से रामवनगमन मार्ग, गंगा एक्सप्रेस वे एवं गंगा जी पर 6 लेन पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर विधायक चायल पूजा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिंक स्थलों का विकास कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने मंत्री से अपने क्षेत्रान्तर्गत गंगा जी के किनारे घाट बनाये जाने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय, महामंत्री उमेश द्विवेदी, भाजपा गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित अन्य जन प्रतिनिधिगणों के अलावा, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अपराजिता सिंह, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, प्राविधिक अधिकारी राकेश वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र