—चेत सिंह घाट पर 25 मिनट की प्रोजेक्शन सहित प्रतिदिन तीन बार लेज़र शो का आयोजन
वाराणसी,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देव दीपावली की संध्या पर जब पूरी काशी दीपों की अनगिनत राेशनी से नहाएगी ताे गंगा तट आस्था, संस्कृति और भव्यता का अनुपम संगम प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार इस बार देव दीपावली का आयोजन ‘क्लीन काशी, ग्रीन काशी, डिवाइन काशी’ की भावना के साथ किया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने घाटों से लेकर गलियों तक सुंदरता, सुरक्षा और सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए युद्धस्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, थीम-आधारित इंस्टालेशन, लेज़र शो और ग्रीन आतिशबाजी के माध्यम से काशी एक बार फिर दिव्यता और भक्ति का अद्भुत अनुभव कराएगी। पर्यटन विभाग के अफसरों के अनुसार देव दीपावली के अवसर पर घाटों पर स्मार्ट लाइटिंग, आकर्षक फ्लोरल डेकोरेशन, थीम-आधारित इंस्टालेशन तथा ड्रोन और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है। घाटों, गलियों और प्रमुख मार्गों की सफाई और सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रत्येक घाट पर पर्याप्त सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। “चेत सिंह घाट पर 25 मिनट की प्रोजेक्शन सहित प्रतिदिन 03 बार लेज़र शो का आयोजन करने की योजना है। इसी तरह, काशी विश्वनाथ घाट और चेत सिंह घाट के बीच रेत की सैंड आर्ट इंस्टॉलेशन लगाई जाएगी।
ग्रीन आतिशबाजी, लेज़र शो और संगीत कार्यक्रम के साथ काशी विश्वनाथ धाम घाट के सामने 10 मिनट का ग्रीन फायरक्रैकर शो आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को समीक्षा बैठक में तैयारियों की पूरी जानकारी ली और अफसरों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिया।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार “देव दीपावली अब सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं रह गया है, यह काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन गया है। पर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लेजर शो, पारंपरिक संगीत और क्राफ्ट प्रदर्शनी जैसे आयोजन भी पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। विशेष रूप से नमो घाट और अस्सी घाट पर जहां पारंपरिक कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये और इको-फ्रेंडली सजावट से घाटों को रोशन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
