हावड़ा, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बांकरा इलाके में सोमवार देर रात एक टोटो गैराज में भयावह आग लग गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 10 बजे गैराज में खड़े एक टोटो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते टोटो धूं-धूं कर जलने लगा और आग पास में खड़े अन्य टोटो तक फैल गई। घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। बाद में दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राथमिक जांच में दमकल विभाग का अनुमान है कि आग लगने की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट हो सकती है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
