CRIME

बकरा चोरी के आरोप में टोटो चालक की सामूहिक पिटाई

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

कूचबिहार, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के तूफानगंज-2 स्थित बोरा शालबाड़ी इलाके में टोटो चालक को बकरा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बकरा चुराने की बात कबूल करने पर टोटो चालक की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप है। आरोपित टोटो चालक का नाम आलम मियां है। वह शालबाड़ी जामतला इलाके का रहने वाला है। चोरी में इस्तेमाल किए गए टोटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सूचना मिलने पर बॉक्सिरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को लोगों के चंगुल से बचाकर अपने साथ थाने ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शालबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के निवासी जॉयदेव ने घर की काली ठाकुर के नाम पर एक बकरा समर्पित किया और उसे छोड़ दिया था। कथित तौर पर टोटो चालक आलम मियां ने बोचामारी चौपथी पर यात्रियों को छोड़कर लौटते समय बकरे को देखा उसे उठाया और घर के लिए निकल पड़ा। मामला स्थानीय लोगों के संज्ञान में आया। इसके बाद टोटो चालक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने चुराने की बात कबूल कर ली। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। खबर मिलते ही बक्शीरहाट पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित को लोगों के चंगुल से बचाकर थाने ले गए। जॉयदेव ने इस घटना की लिखित शिकायत डाकुआ थाने में दर्ज कराई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top