West Bengal

बालुरघाट में परीक्षा पास कराने के नाम पर वित्तीय धोखाधड़ी, टोटो चालक गिरफ्तार

गिरफ्तार टोटो चालक

दक्षिण दिनाजपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में परीक्षा पास कराने और कम नंबर वाले कॉलेज छात्रों के नंबर बढ़ाने का झांसा देकर वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया। दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने बालुरघाट में पत्रकार वार्ता कर इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित जुलियस मोल्ला, गंगारामपुर के अशोकग्राम इलाके के निवासी हैं और पेशे से टोटो चालक हैं। आरोप है कि जुलियस मोल्ला कॉलेज छात्रों को अपने टारगेट के रूप में चुनता था और परीक्षा के परिणामों के बाद यह पता लगाता था कि कौन से छात्र के नंबर कम हैं या कौन असफल हुआ है। इसके बाद वह छात्रों का मोबाइल नंबर इकट्ठा करता और खुद को कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन का कर्मचारी बताकर कॉल करता था।

फोन पर वह छात्रों को यह झांसा देता कि यदि वे पैसे देंगे तो उनके नंबर बढ़ा दिए जाएंगे। कई छात्र इस झांसे में फंस गए। हालांकि, कुछ छात्रों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद बालुरघाट महिला महाविद्यालय की छात्रा माइनो हासदा ने बालुरघाट साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई।

दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं। डीएसपी सदर विक्रम प्रसाद ने बताया कि 22 जुलाई को बालुरघाट साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज हुई थी। मोबाइल लिंक के आधार पर जुलियस मोल्ला को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top