Uttar Pradesh

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 1022 वाहनों का चालान

यातायात नियमों को लेकर युवाओं को जागरूक करतीं यातायात पुलिस।

मुरादाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यातायात माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। आज यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 1022 वाहनों का चालान कर ₹98,000 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

यातायात विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 569 वाहन चालकों के चालान किये गये। वाहन चलाते समय सीट-वेल्ट का प्रयोग न करने वाले 46 वाहन चालकों के, मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 11 वाहन चालकों के चालान किये गये।

वाहन को ओवर स्पीड से चलाने वाले 31 वाहन चालकों के, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वाले 139 वाहन चालकों के, बिना वैध वायु-ध्वनि प्रदूषण सर्टिफिकेट के वाहन चलाने वाले 41 वाहन चालकों के, वैध बीमा के विना वाहन चलाने वाले 18 वाहनों के, दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 11 वाहन चालकों के, नो-पार्किंग में खड़े 72 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा फॉल्टी नम्बर प्लेट लगे 48 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी, बिना वैध प्रपत्रों के चलने वाले 04 वाहनों को सीज किया गया।

उपनिरीक्षक यातायात गुलवीर सिंह ने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लाजपत नगर बस स्टैण्ड व नियामतपुर टोल प्लाज पर वाहन चालकों व परिचालकों का आँख, कान व बीपी परीक्षण किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर लेन ड्राइविंग के बारे में भी बताया गया । उन्होंने आगे कहा कि दो पहिया-तीन पहिया एवं आम-जनमानस को वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने, सीट-बैल्ट लगाने,पीछे बैठी सवारी द्वारा हेल्मेट लगाने,मानक से अधिक सवारी न बैठाने आदि से सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया व अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में बताने हेतु प्रेरित किया गया।

यातायात माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा ऑटो-ई रिक्शा चालकों के दाहिनी तरफ की अतिरिक्त सीट को हटवाया गया तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया तथा दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल