Bihar

मूसलाधार बारिश नरपतगंज में फोरलेन सड़क धंसने से टाइल्स लदा ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान

अररिया फोटो:सड़क धंसने से पलटा ट्रक

अररिया 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । विगत दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण नरपतगंज में फोरलेन सड़क धंस गई। ईस्ट वेस्ट कोरिडोर के तहत स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की एनएच 27 की फोरलेन सड़क के धंस जाने के कारण टाइल्स से लदा ट्रक पलट गया। जिससे लाखों रूपये मूल्य के टाइल्स टूट गए।

ट्रक गुजरात से आसाम जा रहा था। ट्रक के पलटने से ट्रक चालक बाल बाल बच गए। हादसे के बाद किसी तरह वह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाया।

सूचना के बाद मौके पर रविवार को नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बिना कोई सहायता किए वह वापस लौट गई। जिस पर ट्रक के मालिक सह चालक ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि टॉल टैक्स के रूप में काफी पैसों की भुगतान के बावजूद एनएचएआई की ओर से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई। जबकि एनएचएआई का टॉल टैक्स के एवज में यह दायित्व बनता है कि हादसे के बाद टॉल रकम के एवज में मदद करे।

ट्रक मालिक सह चालक शरीफ मोहम्मद ने बिहार में एनएच की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि बिहार में नेशनल हाईवे की सड़कें खराब है और उसे देखने वाला कोई नहीं है, जबकि टॉल टैक्स के रूप में सात सौ से आठ सौ रूपये प्रत्येक टॉल पर वसूले जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top