

फारबिसगंज/अररिया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पिछले दो-तीन दिनों से अररिया में हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शनिवार देर रात तेज मेघ गर्जन और तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है, जिसके कारण गंभीर जलजमाव, सड़क धंसने और यातायात जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग धंसा, ट्रक पलटा
देर रात हुई भारी बारिश के चलते जिले से गुज़रने वाली एनएच-27 (NH-27) पर रेन कट की वजह से सड़क करीब 10 फीट तक धंस गई। इस भीषण घटना में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
इसके अलावा, तेज हवा के कारण फोरलेन सड़क एनएच 27 और फारबिसगंज-कुरसेला स्टेट हाईवे पर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पोरबन्दर से सिलचर जाने वाली एनएच 27 फोरलेन सड़क पर ढोलबज्जा के निकट पेड़ गिर जाने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव से हाहाकार
फारबिसगंज शहर का मुख्य बाजार सदर रोड पूरी तरह से पानी में डूब गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालात की गंभीरता नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जहाँ पूरे परिसर में जलजमाव हो गया है। अस्पताल के ओपीडी, दवा कक्ष और मुख्य प्रवेश द्वार तक पानी भर गया, जिसके कारण मरीजों को घुटनों तक पानी पार कर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। वार्डों के आसपास गंदगी और पानी जमा होने से मच्छरों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान, 24 घंटे का अलर्ट
तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों घर उजड़ गए हैं। पूरे जिले में बिजली गुल हो गई है, जिससे आमजनों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि खेतों में पानी भर जाने से उनकी फसल को क्षति होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। फिलहाल प्रशासन ने सड़क मरम्मत और जल निकासी के लिए टीमें तैनात करने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय निवासी त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
