HEADLINES

महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नदी-नाले उफान पर

फोटो: सोलापुर में बाढ़ का पानी खेतों में घुसा

– सोलापुर के कई गांवों का संपर्क टूटा

मुंबई, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। सोलापुर में बारिश की वजह से बाढ़ आ जाने से शनिवार को कई गांवों का संपर्क टूट गया है। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार शाम को मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में २१ अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग ने शनिवार को बताया कि इसके चलते अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कल से शुरू हुई तूफानी बारिश ने सोलापुर में कहर बरपा दिया है। दक्षिण सोलापुर के कई गाँवों का संपर्क टूट गया है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील की है। साथ ही सतपुड़ा के चाडसैली घाट में भूस्खलन हुआ है। इससे यातायात बाधित हो गया है।

जालना जिले के बदनापुर तहसील के गेवराई इलाके और आस पास में शनिवार को सुबह से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण खेत सचमुच झीलों में तब्दील हो गए हैं और सडक़ें लबालब हो गई हैं। खरीफ की कपास और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। इससे किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

वाशिम जिले में शनिवार को दोपहर बाद बारिश फिर से तेज़ हो गई है और पिछले एक घंटे से पूरे जिले में भारी बारिश जारी है। वाशिम तालुका के किनखेड़ा इलाके में आज दोपहर बादल फटने जैसी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है। इससे नागरिकों को परेशानी हो रही है और घरेलू सामान को नुकसान पहुँचा है। जिले में नदियों और नालों में बाढ़ आने से नदी किनारे के खेतों में पानी घुसने से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। खरीफ की फसलें जैसे सोयाबीन, कपास, मूंग और उड़द प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दे चुका है, इसलिए प्रशासन ने नागरिकों और किसानों से सतर्क रहने की अपील की है। लातूर और बीड धाराशिव जिलों को पानी की आपूर्ति करने वाला मांजरा बांध 90 प्रतिशत भर गया है। बांध क्षेत्र में पानी की आवक को देखते हुए, मांजरा बांध के 18 में से 4 गेट खोल दिए गए हैं और पानी मंजारा नदी बेसिन में छोड़ दिया गया है। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों को चेतावनी जारी की है। शहर में व्यावसायिक दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। हिंगोली के कलमनुरी शहर में व्यावसायिक दुकानों में पानी घुस गया। नांदेड़ जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। किनवट में इन भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। किनवट तहसील का गणेशपुर गांव जलमग्न हो गया है ग्रामीणों ने शिकायत की है कि प्रशासन इस गांव में नहीं पहुंचा है।

नांदेड़ जिले में रात से भारी बारिश जारी है। शनिवार को सुबह से बारिश की तीव्रता बढ़ गई है और किनवट तहसील के हिमायतनगर में बारिश ने कहर बरपाया है। इस तहसील की कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं।

मुंबई में बारिश का कहर जारी है। बीती रात विक्रोली के पार्कसाईट इलाके में भूस्खलन होने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। इन दोनों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में जारी है। शनिवार को शाम तक हुई मूसलाधार बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्रहैं और मुंबई नगर निगम जलनिकासी का काम कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top