Bihar

पटना समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पटना में बारिश के कारण जलभरवा की स्थिति

पटना, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी पटना सहित सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे इलाकों में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लगातार हो रही वर्षा से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने पटना और सारण जिले में खराब मौसम की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, बांका, वैशाली और दरभंगा जिलों में भी बेहद खराब मौसम की चेतावनी दी गई है।

लगातार हो रही वर्षा से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर गंगा नदी में बाढ़ से जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

सारण, सिवान और चंपारण जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित होने लगी हैं। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी तेज कर दी है और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग वज्रपात और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top