


अजमेर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले में बुधवार को मानसून की पहली धमाकेदार बरसात हुई। पूरे जिले में सभी जगहों से अच्छी मूसलाधार बरसात के समाचार मिले है। सड़कें नदियां बनी दिखाई दीं तो नाले उफान पर नजर आए। तालाबों में पानी तेजी से फैलाव लेता दिखाई दिया। बरसात सुबह से ही बनी हुई थी, कभी तेज तो कभी मध्यम। केकड़ी, सरवाड़, अंराई क्षेत्र में तो सुबह से ही तेज बारिश के समाचार मिल रहे थे जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त बना हुआ था। इधर, अजमेर जिले में सुबह धूप खिली, उमस रही, फिर आसमान पर घने काले बादल छाने लगे। दोपहर बाद हवाएं चली और मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। करीब एक डेढ़ घंटे तक बिना थमे बरसात हुई। इससे अजमेर शहर के कमोवेश सभी मार्ग पूरी तरह पानी से लबालब हो गए। सभी मार्गों पर नाले उफान पर थे और नालों का पानी सड़कों पर बह निकला था। लोगों के वाहन सड़कों पर बह निकले बरसाती पानी में बहते देखे गए।
नालों की सफाई नहीं होने की पोल खुली
समय रहते अजमेर के सभी नालों की सफाई नहीं होने से खामियाजा निचली बस्ती के लोगों को भुगतना पड़ा जहां चार—चार फुट तक पानी भर गया। अजमेर के पुरानी मंड़ी, नला बाजार, केसरगंज, मदार गेट, नया बाजार, वैशाली नगर, पुष्कर रोड चौरसियावास रोड, लोहागल, शास्त्रीनगर मार्ग पर भारी पानी भरने की सूचना मिली। लोगों घंटों तक खड़े रहकर पानी के नीचे उतरने का इंतजार करने लगे।
एसबीआई मुख्य शाखा की दीवार गिरी, एक की मौत व तीन घायल
अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एसबीआई मुख्य शाखा की दीवार बुधवार को हुई बारिश में भरभरा कर गिर गई। बरसात के कारण दीवार सहारे खड़े दुपहिया वाहनचालक की उसमें दबने से मौत हो गई व तीन जनों के घायल होने की भी सूचना है।
जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी जेसीबी के साथ राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंचे। मृतक व घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
आनासागर का जल स्तर बढ़ा
मानसून की पहली ही बरसात में आनासागर का जल स्तर भी तेजी से फैलाव के साथ बढ़ता नजर आया। आनासागर को एहतियातन 13 फुट भरवा क्षमता से पानी निकाल कर कम कर दिया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
