RAJASTHAN

अजमेर और तीर्थ नगरी पुष्कर में मूसलाधार बरसात

अजमेर और  तीर्थ नगरी पुष्कर में मूसलाधार बरसात
अजमेर और  तीर्थ नगरी पुष्कर में मूसलाधार बरसात
अजमेर और  तीर्थ नगरी पुष्कर में मूसलाधार बरसात

अजमेर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर और तीर्थनगरी पुष्कर में शुक्रवार अलसुबह से शुरू हुई तेज़ मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।

बारिश का असर अजमेर शहर के साथ-साथ पुष्कर में भी व्यापक रूप से देखा गया। पुष्कर की माली मोहल्ला बस्ती, नरसिंह घाट क्षेत्र, वराह घाट चौक, पुराने रंगजी मंदिर के पास, सावित्री मार्ग और गुरुद्वारा के आसपास के इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया। कई स्थानों पर लोगों को पंप सेट लगाकर जलनिकासी करनी पड़ी। निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोग सुबह से ही अपने घरों में कैद होकर रह गए।

पवित्र पुष्कर सरोवर में पानी की तीव्र आवक देखी गई। नागपहाड़ से बहते झरनों और तीनों मुख्य फीडरों से आ रहे तेज जलप्रवाह के कारण सरोवर लबालब होने के करीब पहुंच गया है। छोटी पुलिया के नीचे बने गुब्बारों से भी सरोवर में पानी आ रहा है, जिससे इसके जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हो रही है।

नर्सरी यूनियन के अध्यक्ष सूरजमल दगदी ने बताया कि नर्सरियों में भी पानी भर गया है, जिससे पौधों को नुकसान की आशंका है। दुकानों और घरों में जलभराव से व्यापारियों और आम नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top