Uttrakhand

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता

ब्रीफिंग में माैजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी।

देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में देहरादून के चकराता, कालसी व विकासनगर विकास खंड में गुरुवार को मतदान होना है। इसके लिए आज विकानगर में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सर्तक व सचेत रहने के निर्देश दिये। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया करवान पुलिस कीा शीर्ष प्रार्थमिकता है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को निष्पक्षता से चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बूथों पर सुरक्षा के लिए नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें और पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र व उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाए। पीठासीन अधिकारी के बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश न करे।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में नियुक्त बल इस बात को सुनिश्चित कर ले कि मतदान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाए और जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तीनों विकासखंडों 4 सुपर जोन, 14 जोन, 49 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिनमें 367 मतदान केंद्र व 509 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top