
गुवाहाटी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव अवशेष सिंगापुर से एयर इंडिया की एक उड़ान द्वारा आज रात 11:50 बजे दिल्ली पहुंचेगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया जाएगा।
गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शव को सीधे काहिलीपारा स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां केवल करीबी परिजनों को ही अंतिम दर्शन की अनुमति होगी। शव को वहां अधिक समय तक नहीं रखा जाएगा।
आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सरुसजाई ले जाया जाएगा, जहां प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
गुवाहाटी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सभी से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने भी लोगों से यही आग्रह किया है।
अंतिम संस्कार का स्थान और समय राज्य सरकार और परिजनों की सहमति से तय किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
