
– कैथल में हुए फर्जी वोट घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला दें जवाब : नायब सैनी
चंडीगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोरी के अभियान को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि आज न तो लोग खतरे में हैं और न ही लोकतंत्र को कोई खतरा है। आज केवल कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खतरे में हैं। राहुल गांधी के बयानों से कांग्रेस के विधायक और सांसदों की कुर्सी भी खतरे में आ गई है। शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कर्नाटक की उन सीटों पर रिपोर्ट जारी की जहां कांग्रेस के नेता चुनाव जीतकर आए हैं और राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगाते रहे हैं।
राहुल गांधी के बहाने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, और विधानसभा चुनाव के दौरान कैथल निवासी पारस मित्तल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके कहा था कि जो लोग कैथल निवासी नहीं हैं उनके वोट कैथल में बनाए गए हैं। याचिका में कांग्रेस नेताओं के वोट कैथल और नरवाना विधानसभा हलकों में होने का दावा करते हुए पारस मित्तल ने 6 मई, 2014 को 10 हजार फर्जी वोटों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंपी थी। जांच के बाद उसमें से 7447 मतदाताओं को फर्जी मानते हुए मतदाता सूची से हटाया गया था।
चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी या उन्हें स्क्रिप्ट लिखकर देने वाले रणदीप सुरजेवाला बताएं कि 2014 में जब हरियाणा में यह मामला हुआ तो किसकी सरकार थी। देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत आजाद हो चुका है, अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। राहुल गांधी कभी वोट चोरी तो कभी ईवीएम खराब और कभी संविधान को खतरा बताकर न केवल देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं बल्कि देश में इसी प्रक्रिया से चुनकर आए अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों की सदस्यता को भी खतरे में डाल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में हुए घटनाक्रम को चुनाव आयोग के उस अधिकारी के साथ जोड़ा जा रहा है जो 2025 में आया है। जिस विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी की बात की जा रही है वहां तो कांग्रेस जीतकर आई थी। इसका मतलब है कि कांग्रेस ने वोट चोरी किए हैं। आरोप लगाकर भाग जाना राहुल गांधी की आदत में शुमार हो चुका है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों के भीतर देश को मजबूत नहीं देशवासियों को मजबूर बनाया है। अब पिछले 11 वर्षों से देश का प्रत्येक गांव व शहर बदल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
