Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज विशेष सत्र, पुराने विधानसभा भवन को दी जाएगी विदाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा फाइल फाेटाे

रायपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में आज मंगलवार (18 नवंबर ) को विशेष सत्र बुलाया गया है । ये सत्र बेहद खास रहने वाला है क्योंकि अगली बार विधानसभा सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा । जिसका उद्घाटन हाल ही में पीएम मोदी ने किया था । इस विशेष सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के 25 साल के संसदीय इतिहास को याद किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था, जिसके बाद यहां पहला सत्र आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ बनने के बाद 25 सालों तक इसी भवन में विधानसभा का कामकाज चला था, जिसने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं, छत्तीसगढ़ का यह विधानसभा भवन राज्य के चार मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल का गवाह रहा है, जिसमें सबसे लंबा कार्यकाल डाॅ. रमन सिंह का रहा है, जो फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल