
कोलकाता, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में भव्य तरीके से मनाई गई दुर्गा पूजा का आज गुरुवार को विजयाशमी पर समापन होगा। इस बीच कोलकाता और आसपास के जिलों में दशमी के दिन भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मछुआरों के लिए समुद्र में जाने पर रेड अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब और गहरा होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा-आंध्रप्रदेश के समुद्र तट की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह पुरी से करीब 230 किलोमीटर दक्षिण, गोपालपुर से 190 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और विशाखापत्तनम से 250 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। अनुमान है कि गुरुवार रात तक यह ओडिशा के गोपालपुर और पारादीप के बीच जमीन से टकरा जाएगा। कोलकाता और दक्षिण बंगाल में असरगुरुवार को कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पू्र्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बिजली-चमक के साथ भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर) हो सकती है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को झाड़ग्राम, हुगली, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भी भारी वर्षा का अनुमान है। वहीं, पुरुलिया और पश्चिम बर्दवान में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का खतरा है। इसी दौरान उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी तेज बारिश की संभावना है। गुरुवार सुबह से शुक्रवार तक बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और समुद्र पूरी तरह उग्र रहेगा। यही कारण है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को शुक्रवार तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। गुरुवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा था।
तेज बारिश का यह दौर रविवार तक जारी रहने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
