Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन

पटना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज सम्पन्न हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 13 अक्टूबर को हुई थी, आज (20 अक्टूबर) नामांकन का अंतिम दिन है।

नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार 21 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

राजनीतिक दलों के बीच प्रचार की हलचल तेज हो चुकी है। कई सीटों पर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं। प्रशासन की ओर से भी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की तैयारी जोरों पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top