Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, झाबुआ-आलीराजपुर में 8 इंच तक गिर सकता है पानी

प्रतीकात्‍मक फोटो

भोपाल, 27 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है, इस वजह से बारिश हो रही है। आज शुक्रवार भी प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अलीराजपुर-झाबुआ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, झाबुआ-आलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से होती हुई बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र तक जा रही है। यहां पर लो प्रेशर एरिया (कम दबाव के क्षेत्र) के रूप में यह सक्रिय है। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में एक्टिव है। यही दो सिस्टम स्ट्रॉन्ग हैं, जो प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश करा रहे हैं।

एमपी में गुरुवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। इंदौर में दोपहर में ही काले घने बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी। गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। विदिशा में थोड़ी देर हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जबलपुर में भी कई जगह घरों में पानी घुस गया। इधर, रायसेन के बेगमगंज में भारी बारिश से कच्चा मकान गिर गया। परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। दंपती और तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। बेगमगंज का सुल्तानपुर रोड बंद होने से 50 गांवों का शहर से संपर्क टूट गया।

प्रदेश में गुरुवार को 25 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिर गया। जबलपुर में 1.7 इंच, सागर, रतलाम-छिंदवाड़ा में सवा इंच बारिश हुई। भोपाल, खंडवा, रायसेन, धार, विदिशा, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर, सतना, सिवनी, उमरिया, बालाघाट में भी पानी गिरा। बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top