
मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ आज मंडी जिला में उत्साहपूर्वक किया गया। सेरी मंच से स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पहले बच्चों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने, अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने की शपथ दिलाई गई। रैली में बच्चों ने जन-जन का हो एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा के नारे लगाते हुए इंदिरा मार्केट का चक्कर लगाया और लोगों को तंबाकू सेवन न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिकारियों और विद्यार्थियों ने अभियान के अंतर्गत स्थापित सेल्फी पॉइंट पर सामूहिक रूप से तस्वीरें भी लीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि यह अभियान 9 अक्तूबर से 8 दिसम्बर तक चलेगा। दो माह तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के प्रयोग से रोकना, छोड़ने की इच्छा रखने वालों को सहयोग देना और शिक्षण संस्थानों में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला में लगभग 400 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि तंबाकू सेवन कई गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और क्षय रोग का प्रमुख कारण है। भारत में तंबाकू से हर वर्ष लगभग 13.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है। छोटे बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से इस अभियान से जोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें तंबाकू सेवन की शुरुआत से ही रोका जा सके, क्योंकि यही आगे चलकर अन्य नशों की जननी बनती है।
उन्होंने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, पुलिस, और खाद्य सुरक्षा विभागों को भी शामिल किया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू का सेवन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा दुकानों पर अवैध बिक्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए गए हैं जो सप्ताह में दो बार प्रवर्तन अभियान चलाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
