Jammu & Kashmir

टोबैको-फ्री यूथ कैंपेन 3.0 की शुरुआत, छात्रों ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ

टोबैको-फ्री यूथ कैंपेन 3.0 की शुरुआत, छात्रों ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू में प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में टोबैको-फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का आयोजन एनकॉर्ड समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों और प्राणीशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

मुख्य वक्ता डॉ. संजय कोतवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राणीशास्त्र विभाग, सरकारी डिग्री कॉलेज रियासी ने तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तंबाकू की लत न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि परिवार और समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। उन्होंने युवाओं से तंबाकू मुक्त समाज के दूत बनने की अपील की।

प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता लाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे आदतों को अपनाने और कॉलेज परिसर को नशा मुक्त बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. बृंदर कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया, जबकि समन्वय का कार्य डॉ. राहुल कैत (संयोजक, एनकॉर्ड समिति) और डॉ. नेहा शर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) ने संभाला। संचालन डॉ. रोहित भारद्वाज ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बल कृष्ण ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रो. वरुण आर्या और डॉ. भेखम पाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और छात्रों को भविष्य में ऐसे अभियानों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम ने कॉलेज के स्वच्छ, हरित और नशा मुक्त परिसर के संकल्प को और मजबूत किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top