Uttrakhand

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुंजी, आदि कैलाश, नीति माणा में आयोजित करें मैराथन: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उच्च स्तरीय बैठक करते।

देहरादून, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के निर्देश दिए। यह मैराथन कुमाऊं क्षेत्र में गुंजी से आदि कैलाश और गढ़वाल में नीति माणा से लेकर मलारी तक आयोजित की जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस आयोजन को वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल किया जाए और हर वर्ष निर्धारित तिथि पर इसका नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सशक्त बनाने के साथ ही तय समय पर प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीमांत एवं पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़/सोलर फेंसिंग के संबंध में विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top