Uttrakhand

व्यवस्थाओं में सुधार के लिये डीएम ने 17 अधिकारियों को सौंपी नैनीताल-कैंची धाम की जिम्मेदारी

नैनीताल, 31 मई (Udaipur Kiran) । पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आवाजाही में निरन्तर हो रही वृद्धि के बीच यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन को नैनीताल एवं कैंचीधाम की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिलाधिकारी ने उन्हें आदेशित किया है कि वह स्वयं पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन नैनीताल शहर में उपस्थित रहकर प्रवर्तन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। यहां नारायण नगर, रूसी बाईपास पार्किंग एवं कैंचीधाम के लिए शटल सेवाओं के संचालन के लिए पर्याप्त मानक पूर्ण करने वाले वाहन उपलब्ध कराएंगे और इन शटल सेवाओं की प्रतिदिन मानिटरिंग भी करेंगे और जिलाधिकारी की सीधे इसकी जानकारी भी देंगे।

जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को भी नगर में यातायात में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। नारायण नगर पार्किंग के लिए प्रातः सात बजे से दो बजे तक शुक्रवार से छह जून तक जिला पूर्ति अधिकारी, सात से 13 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, 14 से 20 जून तक उप पशु चिकित्साधिकारी, 21 से 27 जून तक सहायक प्रबन्धक कोआपरेटिव तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे 6 जून तक अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, 7 से 13 जून तक उप निदेशक रेशम, 14 से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं 21 से 27 जून तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है

इसी तरह रूसी बाईपास पार्किंग स्थल के लिए शुक्रवार से छह जून तक प्रातः सात बजे से दो बजे तक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी, सात से 13 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, 14 से 20 जून तक परियोजना अधिकारी उरेडा, 21 से 27 जून तक सहायक निदेशक मत्स्य एवं द्वितीय पाली में दो बजे से रात्रि नौ बजे तक, शुक्रवार से छह जून तक अधिशासी अधिकारी जमरानी बांध, सात से 13 जून तक खंड विकास अधिकारी, 14 से 20 जून तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा 21 से 27 जून तक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हल्द्वानी की तैनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

(Udaipur Kiran) /डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान

Most Popular

To Top