Maharashtra

टीएमसी के 3चलित क्लीनिक का सांसद म्हस्के ने किया शुभारंभ

MP inaugurated 3 mobile clinics of TMC

मुंबई , 14नवंबर (हि,. स.) ।ठाणे नगर निगम के तीन मोबाइल क्लीनिकों का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद नरेश म्हस्के और नगर आयुक्त सौरभ राव ने किया।

नगर निगम मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त (स्वास्थ्य) उमेश बिरारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटिल, मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. वर्षा सासने आदि उपस्थित थे। ये मोबाइल क्लीनिक जनस्वास्थ्य विभाग और पीरामल हेल्थ तथा लैंडमार्क केयर्स के सहयोग से नागरिकों के लिए शुरू किए गए हैं।

नागरिकों की सुविधा के लिए, विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ियों में, नगर निगम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु ये तीन मोबाइल इकाइयाँ अर्थात मोबाइल क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। प्रत्येक इकाई में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मेसी अधिकारी, एक स्वास्थ्य शिक्षक और एक ड्राइवर की टीम शामिल है।

ये मोबाइल क्लीनिक नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न विभागों में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कार्यरत रहेंगे। इन क्लीनिकों में निकट दृष्टि में सुधार के लिए पढ़ने के चश्मे उपलब्ध कराए जाएँगे। साथ ही, डॉक्टर आवश्यकतानुसार मरीजों का हीमोग्लोबिन परीक्षण और रक्त शर्करा परीक्षण भी करेंगे। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त आदि का शीघ्र निदान और निःशुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटिल ने बताया कि इन मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, प्रबंधन और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में सामुदायिक जागरूकता फैलाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा