Maharashtra

ठाणे- दिवा में अवैध निर्माण तोड़ने टीएमसी ने 5 इमारतें ख़ाली कराई

5 building wear Evacuated to demolish illegal construction

मुंबई ,4 नवंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे महानगर पालिका प्रशासन ने अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य के विरुद्ध कल 3नवंबर 2025से शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत आज ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में दिवा में अनधिकृत आवास ध्वस्त करने के लिए पांच इमारतों को रिक्त कराया गया है।माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका संख्या 4051/2023 में दिवा वार्ड समिति क्षेत्र की कुल दस इमारतों में से तीन इमारतों को पहले ही पूरी तरह से खाली कराया जा चुका था। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, शेष सात इमारतों में से दो पर सोमवार को कार्रवाई की गई। शेष पाँच इमारतों को आज (4 नवंबर) पूरी तरह से खाली करा लिया गया। आज इस मौके पर ठाणे नगर निगम द्वारा पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी।

आज की गई कार्रवाई में, व्यावसायिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया और सभी पाँच इमारतों के प्रवेश द्वारों को तोड़ दिया गया। इन इमारतों पर बेदखली की कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में नगर उपायुक्त उमेश बिरारी, क्षेत्रीय उपायुक्त सचिन सांगले, दिनेश तायडे, दिवा वार्ड समिति के सहायक आयुक्त शिवप्रसाद नागरगोजे, सहायक आयुक्त महेश जामनेर, सोनल काले, सोमनाथ बनसोडे, विजय कवले, गणेश चौधरी, सोपान भैक आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा