मुंबई ,19 नवंबर (Udaipur Kiran) । अब तहसील स्तर पर लोकशाही दिवस की तर्ज पर, ठाणे नगर निगम द्वारा नागरिकों की व्यक्तिगत शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को अंचल स्तर पर भी जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। तदनुसार, लोकशाही दिवस सोमवार, 15 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। ठाणे नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस लोकशाही दिवस के लिए 1 दिसंबर से पहले अपने अभ्यावेदन प्रस्तुत करें।
नागरिक निम्नलिखित स्थानों पर अपने अभ्यावेदन प्रस्तुत करें।
ठाणे मनपा क्षेत्र में ज़ोन 1 – (कलवा, मुंब्रा, दिवा वार्ड समिति के अंतर्गत) उपायुक्त कार्यालय, कलवा वार्ड समिति कार्यालय, कलवाज़ोन 2 – (नौपाड़ा, वागले वार्ड समिति के अंतर्गत) उपायुक्त कार्यालय, नौपाड़ा वार्ड समिति कार्यालय, ठाणे (पश्चिम)ज़ोन 3 – (उथलसर, वर्तकनगर, लोकमान्य, सावरकरनगर, माजीवड़ा मनपाड़ा वार्ड समिति के अंतर्गत) उपायुक्त कार्यालय, माजीवड़ा मानपाड़ा वार्ड समिति कार्यालय, ठाणे (पश्चिम)
नागरिकों को पहले ज़ोन लोकशाही दिवस में आवेदन जमा करना चाहिए। यदि ज़ोन लोकशाही दिवस में दर्ज शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो नागरिक नियमों के अनुसार 15 दिन पहले नगर निगम लोकशाही दिवस में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। नागरिकों को ज़ोन लोकशाही दिवस के लिए अपना आवेदन संबंधित ज़ोन कार्यालय में जमा करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा