West Bengal

बाढ़ प्रभावित बागडोगरा में हवाई किराया बढ़ोतरी पर टीएमसी ने जताई नाराजगी

कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता और नई दिल्ली जाने वाली उड़ानों के किराए में अप्रत्याशित बढ़ोतरी काे लेकर गुरुवार काे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

टीएमसी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किरायों को तत्काल नियंत्रित करना चाहिए ताकि उत्तर बंगाल की बाढ़ से प्रभावित और फंसे हुए लोग बिना शोषण के यात्रा कर सकें।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रही थीं, ने बुधवार को आरोप लगाया था कि एयरलाइंस प्राकृतिक आपदा का फायदा उठा रही हैं और यात्रियों से बागडोगरा-कोलकाता मार्ग के लिए ₹18 हजार तथा बागडोगरा-नई दिल्ली मार्ग के लिए ₹42 हजार तक किराया वसूल रही हैं।

टीएमसी ने अपने बयान में कहा कि यह आपदा के बीच लाभ कमाने का असंवेदनशील प्रयास है। डीजीसीए को तत्काल हस्तक्षेप कर किराए नियंत्रित करने चाहिए। प्राकृतिक आपदा के दौरान ऐसा कॉरपोरेट शोषण अस्वीकार्य है।

पार्टी ने कहा कि जब राज्य सरकार बाढ़ग्रस्त उत्तर बंगाल में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, तब एयरलाइंस द्वारा किराया दो से तीन गुना बढ़ाना यात्रियों की मजबूरी का अनुचित दोहन है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बागडोगरा हवाई अड्डे पर प्रदर्शन भी किया और एयरलाइंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपील की कि मुसीबत की इस घड़ी में यात्रियों पर आर्थिक बोझ न बढ़ाया जाए तथा किराए में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जाए। ———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top