नई दिल्ली, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितम्बर तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह उनके वर्तमान कार्यकाल का पहला द्विपक्षीय विदेशी दौरा होगा। इस यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। दोनों नेता ‘एन्हांस्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग के नए अवसर खोलेगी।
यात्रा के दौरान डॉ. रामगुलाम मुंबई में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति में वे सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रामगुलाम ने मई 2014 में भी भारत की यात्रा की थी। उस समय वे एकमात्र गैर-सार्क नेता थे जिन्हें प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
