HimachalPradesh

मंडी के बालीचाैकी में मलबा डंप कर रहा टिप्पर गिरा, चालक की मौत, सहायक घायल

ढांक से गिरा टिप्पर

मंडी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुदरती कहर से हुई तबाही से बेपटरी हुए जनजीवन को बहाल करने में जुटी सरकारी मशीनरी व उसमें काम कर रहे कर्मचारी भी लगातार जोखिम उठा रहे हैं। शनिवार को शिमला जिले के कुमारसेन में जेसीबी आपरेटर सड़क खोलते हुए जेसीबी सहित उंची पहाड़ी से कई पलटे खाकर सैंकड़ों फीट नीचे जा गिरा व मौत का शिकार हो गया तो रविवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही हादसा पेश आया।

सराज क्षेत्र की बालीचौकी तहसील के तहत एक बंद सड़क को खोलने के काम में जुटे टिप्पर के गिर जाने से उसके चालक हेम राज उर्फ धीरू भाई की मौत हो गई जबकि उसका सहायक बना मल्टी टास्क वर्कर बुरी तरह से घायल हो गया। हेम सिंह द्रंग विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहड़ टांडू का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार हेम सिंह सड़क से निकाले जा रहे मलबे को फेंक रहा था। इसी बीच पंजौरीधार सेरीकल्चर के कार्यालय के पास जब वह मलबा फेंक रहा था तो जमीन धंसने से उसका टिप्पर ढांक में जा गिरा। हेम राज की मौका पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मंडी अस्पताल लाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top