HEADLINES

अब तक केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ मंदिर

देहरादून, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ में इस वर्ष की यात्रा के आरंभ से लेकर अब तक कुल 15,07,957 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अब भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस, प्रशासन व संबंधित विभागों की टीमें मुस्तैदी से तैनात हैं।

धाम में और पैदल मार्गों पर व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग जिला प्रशासन और बदरी-केदार मंदिर समिति की की जा रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, संचार, आवास, भोजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि वर्षा ऋतु के बाद तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केदारनाथ यात्रा के लिए सशक्त योजनाएं बनाई गई हैं और यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से 2013 की आपदा के उपरांत केदारपुरी के पुनर्निर्माण एवं यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। हाल ही में जनपद में आई आपदा के समय भी प्रधानमंत्री की ओर से उत्तराखंड पहुंचकर प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज उपलब्ध कराया गया,जो कि प्रधानमंत्री की राज्य एवं यहां की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top