Uttrakhand

उत्तराखंड में अब तक 52 प्रतिशत पैच वर्क का कार्य पूरा, मुख्यमंत्री बोले- सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त करें

मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उच्च स्तरीय बैठक करते।

देहरादून, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड में अब तक 52 प्रतिशत पैच वर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।

शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए। सभी जनपदों के प्रभारी सचिव अपने-अपने जनपदों का नियमित भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करें और सरकार की विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का जल्द पुनर्निर्माण किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त पुलों के शीघ्र निर्माण और नए पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय और सजगता के साथ कार्य करना होगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजदू रहे।

———–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top