Assam

डिगबोई मैराथन : गोलाघाट के टिकेश्वर कुर्मी प्रथम स्थान पर

तिनसुकिया (असम), 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । डिगबोई में आयोजित मैराथन दौड़ में गोलाघाट के टिकेश्वर कुर्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पवाई यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह मैराथन दौड़ डिगबोई शहर से शुरू होकर पवाई रेलवे गेट तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित हुई।

मैराथन का शुभारंभ डिगबोई के विधायक सुरेन फूकन ने ध्वज दिखाकर किया। इस अवसर पर सामुदायिक महोत्सव भी मनाया गया। इस प्रतियोगिता में जोरहाट, गोलाघाट, मोरीगांव, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले के धावकों ने भाग लिया।

परिणामों के अनुसार गोलाघाट के टिकेश्वर कुर्मी पहले स्थान पर रहे, मोरीगांव के सीमांत बरदलै दूसरे स्थान पर और जोरहाट के बिपिन मुंडा तीसरे स्थान पर रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top