RAJASTHAN

रणथंभौर में बाघिन रिद्धि का मेल शावक के पैर में घाव

रणथंभौर

सवाईमाधोपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन रिद्धि के नर शावक के घायल होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग ने बताया कि शावक की स्थिति फिलहाल सामान्य है और उसे किसी प्रकार का गंभीर खतरा नहीं है।

विभाग के अनुसार रविवार 19 अक्टूबर को रणथंभौर के जोन नंबर 3 में भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने रिद्धि के एक नर शावक के दाहिने आगे के पैर में घाव देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घाव लगभग चार से पांच दिन पुराना है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघों में स्वाभाविक रूप से अपने घावों को जीभ से चाटकर ठीक करने की क्षमता होती है। इसके बावजूद विभाग की टीम शावक की निरंतर मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

बाघिन रिद्धि ने वर्ष 2023 में उसने तीन शावकों को जन्म दिया था। हाल ही में बड़ी शावक मीरा के साथ रिद्धि का संघर्ष सामने आया था, जिसके बाद नर शावक के घायल होने की यह घटना प्रकाश में आई। वन विभाग की टीमें शावकों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सतर्क निगरानी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top