
बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने पिछले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक्शन, थ्रिल और खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि जिन्होंने फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, उनके लिए अब खुशखबरी है, ‘बागी 4’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म को दिवाली के खास मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि ‘बागी 4’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल किए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार फिल्म 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध होगी, जबकि 31 अक्टूबर से सभी दर्शक इसे फ्री में देख सकेंगे। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की यह बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
फिल्म ने भारत में 62.87 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वैश्विक स्तर पर कुल कलेक्शन 77.67 करोड़ रुपये तक पहुंचा। ‘बागी 4’ एक्शन सीरीज़ की चौथी किस्त है। इस फ्रेंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्में 2016, 2018 और 2020 में रिलीज हुई थीं, जिनमें टाइगर श्रॉफ की एक्शन और स्टंट परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब दिवाली पर डिजिटल रिलीज के साथ दर्शकों को घर बैठे धमाकेदार एक्शन देखने का मौका मिलने जा रहा है। ‘बागी 4’ के ओटीटी डेब्यू से उम्मीद है कि यह फिल्म अपने रोमांचक दृश्यों और टाइगर श्रॉफ के पावरफुल एक्शन की वजह से ऑनलाइन दर्शकों के बीच नई लोकप्रियता हासिल करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
