Jammu & Kashmir

टाइगर डिवीजन ने वन विभाग व नगर निगम जम्मू के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान चलाया

टाइगर डिवीजन ने वन विभाग व नगर निगम जम्मू के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान चलाया

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । टाइगर डिवीजन ने वन विभाग और नगर निगम जम्मू के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर जीओसी टाइगर डिवीजन, सैन्य अधिकारी, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा (आईएएस), आयुक्त नगर निगम जम्मू देवांश यादव (आईएएस) सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। अभियान के दौरान जीओसी टाइगर डिवीजन ने कहा कि राष्ट्र की सेवा केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी उसका अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर पौधा जीवन का संकल्प है, आशा का उपहार है और हरियाली से भरे भविष्य में निवेश है।

वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने इसे नागरिक प्रशासन, सशस्त्र बलों और समाज के बीच अनुकरणीय सहयोग का उदाहरण बताया। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र जिम्मेदारी और देखभाल पर आधारित है, उसी प्रकार प्रकृति भी है। अतः प्रतिभागियों से उन्होंने इस भावना को अपने-अपने समुदायों तक ले जाने का आग्रह किया।

यह वृक्षारोपण अभियान हर पेड़ माँ के नाम पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, जवानों और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छ, स्वस्थ और हरित वातावरण के निर्माण के सामूहिक संकल्प को पुनः दृढ़ किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top