ENTERTAINMENT

टाइगर और हरनाज की जोड़ी ने बिखेरा जलवा, ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज

टाइगर, हरनाज - फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस बार टाइगर के साथ स्क्रीन पर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू नज़र आने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे।

फिल्म के मेकर्स ने अब इंतज़ार खत्म करते हुए ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज़ कर दिया है। गाने में टाइगर और हरनाज की मनमोहक केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया गया है। रोमांटिक अंदाज़ और खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा है। इसे अपनी मधुर आवाज़ से जोश बरार और परम्परा टंडन ने सजाया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं।

‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो इससे पहले कन्नड़ फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ से अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो ‘बागी’ सीरीज़ को लंबे समय से प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट को और मज़बूत बनाते हुए मेकर्स ने सोनम बाजवा और संजय दत्त को भी शामिल किया है। खासकर संजय दत्त, जो फिल्म में एक बेहद ख़तरनाक विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर ‘बागी 4’ को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह दर्शकों को विज़ुअल ट्रीट देने वाली फिल्म होगी। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी।___________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top