RAJASTHAN

जयपुर सहित तीन संभागों में आंधी-बारिश की चेतावनी

1

जयपुर, 31 मई (Udaipur Kiran) । नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में 1 और 2 जून तक मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन दो दिनों के दौरान 40 से 50 किमी की हवाएं चलने की संभावना है। इससे प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से आमजन को हीटवेव से राहत मिलने लगेगी। आगामी तीन दिन प्रदेश में 20 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

14 शहरों का पारा 45 पार, करौली का दिन और चूरू की रात सबसे गर्म

शुक्रवार को प्रदेश के 14 शहरों का पारा 45 पार दर्ज किया गया, वहीं 15 शहरों का रात का पारा 30 पार रहा। 47.6 डिग्री के साथ करौली का दिन और 34.2 डिग्री के साथ चूरू की रात सबसे गर्म रही। हालांकि प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के पारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है। लेकिन आमजन को तेज गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार करौली के अलावा जयपुर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, संगरिया, फतेहपुर का पारा 45 पार दर्ज किया गया। वहीं चूरू के अलावा जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा,वनस्थली, अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, फलौदी, धौलपुर, बारां, जालौर, फतेहपुर और करौली का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

जयपुर का दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा

जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 0.3 डिग्री गिरावट तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और छितराए बादल छाने के साथ हवाएं चली।

भीषण गर्मी से हथिनी बेहोश, दीवार गिरी

जयपुर में शुक्रवार को भीषण गर्मी ने लोगों के साथ जानवरों को भी परेशान कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर के आमेर स्थित ठाठर कॉलोनी में हथनी लक्ष्मी बेहोश हो गई। बेहोश गिरने से दीवार गिर गई। हथनी मालिक ने डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उसका उपचार किया गया और फिर जेसीबी की मदद से हथनी को खड़ा गिया गया। फिलहाल डॉक्टर्स द्वारा उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

प्रमुख शहरों का पारा

करौली 47.6

श्रीगंगानगर 47.3

संगरिया 46.7

वनस्थली 46.6

अलवर 46.5

पिलानी 46.5

धौलपुर 46.4

चूरू 46.2

फतेहपुर 46.1

बीकानेर 45.3

फलौदी 45.2

जैसलमेर 45

बारां 45

जयपुर 45

(Udaipur Kiran) / राजेश मीणा/ईश्वर

Most Popular

To Top