
सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के न्यू पाल पाड़ा इलाके में एक दुकानदार को शातिर ठगों ने लाखों मूल्य के जेवरात ठग लिया। घटना को तीन शातिर ठगों ने अंजाम दिया। शनिवार दोपहर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो युवक ने न्यू पालपाड़ा निवासी वकील पाल के दुकान में कुछ सामान खरीदने पहुंचे थे। युवकों ने दुकानदार वकील पाल को अपना परिचय सोना चमकाने वाला कहकर दिया। युवकों ने कहा उसके पास मौजूद पाउडर से सोना चमक उठेगा। यह कहकर युवकों ने दुकानदार से सोने की चेन और अंगूठी ले ली। युवकों ने सोना को साफ करने के नाम पर पाउडर लगाकर एक पैकेट में रख दिया। फिर उन्होंने दुकानदार से एक घंटे बाद पैकेट खोलने को कहा। दुकानदार ने बिना किसी संदेह के पैकेट को उनके कहे अनुसार रख दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब उसने पैकेट खोला तो वह पूरी तरह से खाली था। जिसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे ठगबाजों का शिकार हो गये हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी। खबर मिलने के बाद आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ठगबाजों की तलाश शुरू कर दी है। ।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
