
मीरजापुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव का है, जहां एक युवक को 5 लाख रुपये लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 82,681 रुपये हड़प लिए।
जानकारी के मुताबिक मवैया निवासी संदीप कुमार यादव के मोबाइल पर बुधवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका 5 लाख रुपये का लोन पास हो गया है। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो मांगी गई, जिसे संदीप ने दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया।
इसके बाद ठगों ने फाइल चार्ज और अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कई किश्तों में 82,681 रुपये ट्रांजैक्शन कराए। रुपये देने के बाद भी जब लोन का पैसा खाते में नहीं आया तो संदीप को शक हुआ और उन्होंने अपने पड़ोसी को बताया। पड़ोसी ने ही उन्हें बताया कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है।
घबराए संदीप ने शुक्रवार को चील्ह थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर कंप्लेंट दर्ज करते हुए ठगी में उपयोग किए गए खातों को होल्ड कराया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
