
मकाऊ, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थरुन मन्नेपल्ली ने शुक्रवार को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 (बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300) के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 23 वर्षीय थरुन ने चीन के हू झे एन को रोमांचक मुकाबले में 21-12, 13-21, 21-18 से हराकर अपने करियर के पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला एक घंटे 15 मिनट तक चला।
अब थरुन सेमीफाइनल में मलेशिया के जस्टिन होह से भिड़ेंगे। वर्ल्ड नंबर 45 होह ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-9, 21-18 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। दिन के अन्य मुकाबलों में भारत के लक्ष्य सेन चीन के झू शुआन चेन से क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया के चूंग हों जियान और मुहम्मद हाइकल के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
